कारोबार

रायपुर, 30 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि पांच दिवसीय एफडीपी का दिनांक 27/05/2024 से 31/05/2024 तक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एफडीपी का आयोजन किया जा रहा है। एफडीपी का प्रमुख कार्यक्रम शिक्षकों और संकाय सदस्यों की शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान और प्रशासनिक क्षमताओं में बढ़ावा देना होता है। इसमे छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक क्षेत्र में नवीनतम प्रतिक्रिया और तकनीकों से अवगत कर सकें।
कॉलेज ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम मैंक कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन तथा मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा, एडमिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा प्रोग्राम संयोजक डॉ. ईला दीक्षित द्वारा किया जा रहा है। प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मोनिक सेठी (वाइस चांसलर के.के. मोदी यूनिवसिर्टी दुर्ग, छ.ग.) ने ।बंकमउपब ।कअपेपदह ंदक डमदजवतपदह विषयान्तर्गत शिक्षा के अगल-अगल रूप से परिचय कराया। पॉलिसी से शिक्षा के आधार से परिचित करते हुए शिक्षकों को शैक्षणिक रूप से उपयोग में आने वाले विभिन्न गतिविधियों को कर रहे है।