कारोबार

सामाजिक संस्था ने पशु-पक्षियों के लिये जल पात्र किये वितरित
13-May-2024 1:25 PM
सामाजिक संस्था ने पशु-पक्षियों के लिये जल पात्र किये वितरित

रायपुर, 13 मई। सामाजिक संस्था सहयोग एक कोशिश की अध्यक्षा अरूणा शर्मा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ रायपुर में की तरफ से पशु पक्षियों के लिये पीने का पानी की व्यवस्थ के लिये नि:शुल्क पात्र जगह जगह वितरित किये जा रहे हैं।  संस्था पूरे छत्तीसगढ़ में पर्यावरण शिक्षा और स्वास्थ के प्रति गम्भीर हैं और उस दिन के दिन प्रतिदिन कार्य कर रही हैं।

सभी छत्तीसगढ़ वासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी के लिये सभी सुविधा हित पर अनबोलते जानवर पक्षी किसी से अपनी बात कहे इनके लिये आप सभी संवेदनाशील बने और संस्था को सहयोग दे आपका बहुमूल्य सुझाव भी प्रदान करें। जिससे जिन पहुलओं पर हमारा ध्यान नहीं गया उस पर भी हम गंभीरता से विचार कर सके।


अन्य पोस्ट