कारोबार
उच्चतम गुणवत्ता संग किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देने एमएमआई हृदय रोग ओपीडी अब अंबिकापुर में
13-Apr-2024 2:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 अप्रैल। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि 13 अप्रैल 2024, शनिवार को अंबिकापुर में हृदय रोग ओपीडी आयोजित की जा रही है । इस ओपीडी में डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी (वरिष्ठ सलाहकार, क्लीनिकल लीड कार्डियोलॉजी विभाग) अपनी सेवाएं देंगे। प्रकाश हॉस्पिटल ,अंबिकापुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है। जिन मरीजों कोसीने में दर्द साँस लेने में तकलीफ, जल्दी थक जानाअनियमित हृदय गति, जी मचलना, सीने में जलन, पेट और पीठ में दर्द, बाएं कंधे या बांह से बाएं शरीर में दर्द फैलना, संपर्क करें 9827872666, 9713667433.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे