कारोबार

रायपुर, 22 मार्च। धनश्री ज्वेलर्स ने बताया कि सन 1991 से स्थापित गिरधर भवन के सामने सदर बाजार स्थित धनश्री ज्वेलर्स की लोकप्रियता न केवल रायपुर शहर बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ क्षेत्र में फैली हुई है छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण एवम शहरों में पारंपरिक चांदी के शुद्ध आभूषणों का चलन प्राचीन समय चलता आ रहा है।
धनश्री ज्वेलर्स ने बताया कि इसको ध्यान रखते हुए हमारी संस्था जो छत्तीसगढ़ के पारंपरिक चलन के शुद्धता वाले सभी तरह के आभूषण उपलंब्ध करती है। इसी तरह बर्तनों में चांदी के सभी प्रकार के 999 हॉलमार्क शुद्धता के साथ बर्तनों की विशाल रेंज आपके लिए उपलब्ध है. सभी प्रकार की ठोस मूर्तियां, सिंहासन, दीये, सभी वजन और साइज में छत्र-मुकुट घर और मंदिरों हेतु 999 और 925 हॉलमार्क में उपलब्ध है. मंदिरों और घरों में चांदी के जड़ाई के काम कुशल कारीगरों द्वारा ऑर्डर पर करवाया जाता है।
धनश्री ज्वेलर्स ने बताया कि पायलों में सभी साइज एवम वजनो में ब्रांडेड पायल की वैवाहिको और युवाओं को ध्यान में रखते हुए विशाल श्रृंखला उपलब्ध है।