कारोबार
चरामेति का पुस्तक संग्रह देखने झारखंडी पहुंचे
12-Feb-2024 2:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 फरवरी। चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा ने बताया कि सिक्किम में रह रहे अमिताभ भट्टाचार्या जी एवं रांची में निवासरत उनकी बहन डॉ. श्रेया भट्टाचार्या जी पिछले दिनों विशेष रूप से मेरे पास एकत्रित विभिन्न भाषाओं के कैलेंडर एवं पुस्तकें देखने पहुंचे थे। (1) हो गोरगोणिड ( हो कैलेंडर), (2) खडिय़ा नेडा ( कैलेंडर), (3) मुण्डारी, बेड़ा ( कैलेंडर), (4) संताली कैलेंडर गारगाना, (5) कुड़ुख बेड़ासिरे ( कैलेंडर), के साथ-(1) संताली लिपि ओलचिकी में लिखित पुस्तक, (2) असम की बोडो भाषा की पुस्तक एवं अन्य।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे