कारोबार
पहलवान स्व. कन्हैयालाल का प्रभु श्री राम जन्मभूमि का सपना साकार-कमल
21-Jan-2024 12:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जनवरी। पहलवान स्व. श्री कन्हैयालाल कसार के पुत्र कमल कसार ने बताया कि 14 नवम्बर 1992 विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अशोक सिंघल के नेतृत्व में सप्रे शाला मैदान में महती आमसभा के पश्चात् राम जन्म भूमि आंदोलन में स्व. रामाराव जी नायडू, श्री शान्ताराम सराफा जी, स्व. पढऱी राव कृदत के साथ सत्तीबाजार बजरंग व्यायाम शाला के उस्ताद पहलवान स्व. श्री कन्हैयालाल कसार जी ने राम जन्मभूमि के लिए आंदोलन किये जिनका सपना आज साकार हो गया। देश वासियों को शुभकामनाएं भी दिये ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे