कारोबार
कैट हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के तहत डुमरतराई बाजार हनुमान मंदिर में पूजा
15-Jan-2024 3:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 जनवरी। कैट एवं डूमरतराई थोक बाजार के संयुक्त आयोजन से दुमर्तराई स्थित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पूजा एवं आरती तथा भोग प्रसादी का आयोजन किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने व्यापारियों से कहा की हर शहरअयोध्या घर-घर अयोध्या अभियान के तहत अपने दुकान ,घर को लाइट ,तोरण, झंडा, बैनर से सजाएं। जिससे बाजार में एक संदेश जाएगा और जैसे दीपावली में व्यापार बढ़ता है उसी प्रकार इस समय भी हम सबके व्यापार बढ़ेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे