कारोबार
सक्षम जिला कार्यकर्ताओं ने मनाई लुई ब्रेल जयंती
10-Jan-2024 3:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 जनवरी। लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर हीरापुर वीर सावरकर नगर में स्थित प्रेरणा स्कूल दृष्टि वधित एक कार्यक्रम सक्षम जिला कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें बालिकाओं ने स्वागत गाया और अनेक गीत गाये।
डॉ ललित नेत्र रोग संगठन सचिव श्री राम जी भाई साहब जिला सचिव अविनाश जी सतीश प्रेरणा स्कूल के अध्यछ कुल्चर सचिव तिवारी प्रिंसिपल हेमलता मिश्रा वंदना पवार जी संगीता चौबे उपस्थित रहे।
डॉ ललित नेत्रदान की जानकारी दिये रामजी भाई साहब लुई ब्रेल के बारे बताया संगीता चौबे ने सछम की जानकारी दी सतीश ने दिव्यांग सेवा केंद्र के बारे मे जानकारी दी कार्यक्रम समाप्ति में सक्षम टीम ने फल वितरण किये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे