कारोबार

होली क्रॉस बैरन बाजार का बैच 2007
रायपुर, 31 दिसंबर। होली क्रॉस स्कूल बैरन बाजार के बैच 2007 के स्टूडेंट्स ने बताया कि हाल ही में स्कूल में रीयूनियन कार्यकम का आयोजन किया गया । इसमे शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स देश के विभिन जगह से स्कूल पहुचे । 16 साल बाद स्टूडेंट्स आपस मे मिलकर बहूत उत्साहित हो गए।
स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके टाइम के प्रिसिपल फादर बेंजामिन भी इस रीयूनियन में उनमे साथ थे । स्टूडेंट्स ने पुराने टाइम जैसे पूरी असेंबली करी। प्रेयर , प्लेज , न्यूज़ और भी चीज़ किया साथ मे। 1 ग्रुप फोटो भी लिए फादर और पुरानी टीचर के साथ , पुरानी यादों को जीने के लिए रामु का समोसा और भवानी का भेल का भी खूब मज़े लिए।
स्टूडेंट्स का दिल स्कूल की यादों में खोगया था फिर रात में सब स्टूडेंट्स साथ मे बेबीलोन होटल में डिनर किआ और खुब डांस और मस्ती की।