कारोबार

रहेजा निर्वाण-2 लॉन्चिंग का अंतिम दिन, रायपुरवासियों का मिल रहा अभूतपूर्त साथ
10-Dec-2023 12:39 PM
रहेजा निर्वाण-2 लॉन्चिंग का अंतिम दिन, रायपुरवासियों का मिल रहा अभूतपूर्त साथ

रायपुर, 10 दिसंबर। प्रॉपर्टी बायर्स के लिए सुनहरा अवसर बेहतर सुविधाओं के साथ सुकून भरे वातावरण में एक आशियाने का सपना पूरा करने रहेजा ग्रुप ने प्रदेश्वासियों की डिमांड पर अपने प्रोजेक्ट निर्वाणा-2 को लांच किया है।

3 दिन चलने वाले इस लॉन्चिंग ऑफर का आज अंतिम दिन है! यहां ग्राहकों को हर बुकिंग पर आकर्षक उपहार दिया जा रहा है! 23 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में ढेरों सुविधाओं और शानदार लोकेशन के लिए ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

कंपनी के डायरेक्टर संजय रहेजा ने बताया कि यहां चारों ओर सुकून भरा वातावरण मिलेगा। लॉन्चिंग ऑफर के अंतर्गत क्लब हाउस चार्ज में पूरी छूट दी जा रही है। प्रीमियम प्लॉट 1000 1200, 1500 और 2000 वर्ग फीट के हैं। यहां आने वाले लोगों के आवश्यकताओं को देखकर क्लब हाउस, लाइब्रेरी, कैफे स्विमिंग पूल, जक़ुज़ी एवं लॉन टेनिस, स्क्वैश, कोर्ट गार्डन और बच्चों के लिए खेल का मैदान जैसी विश्वस्तरीय सुविधायें रहेंगी।

सुकून भरा आशियाना
प्रॉपर्टी बायर्स ने कहा कि आशियाना की तलाश कर रहे लोगों के लिए रहेजा निर्वाणा -2 एक बेहतर विकल्प साबित हुआ है! शहर के भीड़-भाड और प्रदूषण से दूर यहां आकर एक सुकून भरा वातावरण मिलेगा। यहां आने पर स्पॉट बुकिंग में कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं और प्रॉपर्टी बायर्स और यहां रहने वाले लोगों के लिए यह हर मायने में एक बेहतर लोकेशन साबित होगा।


अन्य पोस्ट