कारोबार
श्री महालक्ष्मी ज्वलेर्स के डायमंड आभूषणों को रायपुर के गरबा आयोजनों में जबरदस्त प्रतिसाद
19-Oct-2023 3:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 अक्टूबर। रास गरबा उत्सव , मारुति मंगलम भवन , गुढिय़ारी में प्रतिदिन एक डायमंड रिंग विजेता को उसके द्वारा किए गये गरबे , ड्रेस के आधार पर उपहार दिया जा रहा है।श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स द्वारा बनाये गये अफोर्डेबल कलेक्शन का भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। संचालक अजय लुनिया कहते है हमारा अफोर्डेबल कलेक्शन हीरा सभी के लिये प्रेरणा है,डायमंड फ़ॉरेवर तो है ही उसके साथ डायमंड एवरीवन भी होना चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


