कारोबार
माहेश्वरी महिला समिति द्वारा महारूद्राभिषेक
16-Jul-2023 2:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जुलाई। माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2023 रविवार को भगवान महेश जो माहेश्वरियों के जन्मदाता और आराध्य हैं।
कहते है श्रावण मास में रूद्राभिषेक से शिव प्रसन्न होते हैं, अत: सावन माह में माहेश्वरी भवन डूंडा मे सामूहिक महारुदराभिषेक करवाया गया ।जिसमें 31 जोड़ों ने भगवान शिव का अभिषेक कर श्रावण मास में पुण्य फल अर्जित किया।
इसमे 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के रुद्राभिषेक किया गया ,तत्पश्चात महाआरती कर सभी ने प्रसादी का आनंद उठाया । प्रचार प्रसार प्रमुख नीलिमा लढ्ढा ने बताया इस कार्यक्रम में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


