कारोबार

प्रभावी बैंकिंग सेवाएं एवं आत्मविश्वास बढ़ाने यूनियन बैंक द्वारा आउटरीच कैंप
10-Jun-2023 5:11 PM
प्रभावी बैंकिंग सेवाएं एवं आत्मविश्वास बढ़ाने यूनियन बैंक द्वारा आउटरीच कैंप

रायपुर, 10 मई। देश के अग्रणी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्षेत्र प्रमुख श्री अनुज कुमार सिंह की अगुवाई में एक आउटरीच कैंप का आयोजन दिनांक 8 जून 2023 को होटल बेबीलोन केपिटल में किया गया।

उल्लेखनीय है कि बैंक द्वारा रायपुर जिले को ेंचपतंजपवदंस कपेजतपबज घोषित किया गया है। उक्त शिविर में बैंक की रायपुर स्थित ेंचपतंजपवदंस इतंदबीमे तथा बैंक के सभी सम्मानीय नए एवं पुराने ग्राहकों ने भाग लिया।इस शिविर को प्रभावी बनाने एवं ग्राहकों के बीच आत्मविश्वास बढ़ाने के मद्दे नजऱ केंद्रीय कार्यालय मुंबई से एमएसएमई विभागके महाप्रबंधक श्री अजय कुमार उपस्थित रहे।

ग्राहकों को संबोधित करते हुये श्री अजय कुमार ने बैंक द्वारा आउटरीच कैंप का आयोजन एवं उसके महत्व को बताया। बैंक द्वारा एमएसएमईए रिटेलए गोल्ड ऋण को बढ़ावा देने के लिए समय.समय पर उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे मे विस्तार से बताया एवं बैंक द्वारा उक्त सभी सेक्टर को आकर्षक ब्याज दर में ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में प्रकाश डाला गया।

ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर क्षेत्राधीन 13 जिले में कुल 65 शाखाएँ संचालित हैं जिनके द्वारा उक्त सभी ऋण मुहैया कराये जा रहे हैं। उनके द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि उद्यमी हमारी किसी भी शाखा में संपर्क कर ऋण आवेदन पत्र दे सकते है।

श्री अजय कुमार के प्रवास के उपलक्ष्य मे रायपुर क्षेत्र द्वारा ऋण मेला का आयोजन किया गया।उक्त आउटरीच कैंप मेंडैडम् क्षेत्र के रुण्135करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गए। इसके अतिरिक्त रिटेल चतवकनबजए डिजिटल चतवकनबजएप्रमुख बिल्डरएकार डीलर एवं इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉल लगे जिसमें रुण्10 करोड़ के अनुमोदन पत्र दिए गए तथा रुण्100 करोड़ की समंकहमदमतंजम की गई। इस शिविर में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच संबंधी स्टॉल भी लगाया गया।


अन्य पोस्ट