कारोबार

विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली अविनाश न्यूटाउन और ट्विन सिटी परियोजनाओं में लोन मेला
13-May-2023 2:15 PM
विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली अविनाश न्यूटाउन और ट्विन सिटी परियोजनाओं में लोन मेला

हर बुकिंग पर निश्चित उपहार

रायपुर, 13 मई। मध्य भारत के सबसे बड़े रियल इस्टेट कंपनी अविनाश गु्रप लेकर आये हैं ‘‘लोन मेला‘‘ दिनांक 12 से 21 मई 2023 से अपने कुम्हारी स्थित प्रोजेक्ट अविनाश न्यू टाउन एवं अविनाश ट्विन सिटी में जहॉ आप पायेंगे हर बुकिंग पर निश्चित उपहार जिसमें आपको मिलेगा गोल्ड कॉइन एवं टीवीएस जूपिटर जीतने का मौका। 

अविनाश ट्विन सिटी जो कि कुम्हारी टोल प्लाजा के समीप स्थित है लगभग 225 एकड़ की एक मेगा टाउनशिप है यहॉ वर्तमान में लगभग 1300 डेवलप्ड प्लाट्स है जहॉ आपको 60 फीट की चौड़ी सडक़ें, क्लब, गार्डन, स्ट्रीट लाइट्स ड्रेनेज सिस्टम, फेस्टिवल ग्राउण्ड एवं ओपन स्पोर्ट ग्राउण्ड के साथ फुल्ली डेवलप प्लाट्स साइज 1000 से 2400 स्कवेयर फीट में उपलब्ध है यह बहुत ही वेल प्लान रेसिडेन्शियल प्रोजेक्ट है।

खारून नदी के पास होने के कारण इस प्रोजेक्ट में पानी एवं हरियाली हमेशा ही आपको मिलेगी साथ ही सरकार द्वारा भी कुम्हारी क्षेत्र में बहुत सारे डेवलपमेन्ट हो रहे हैं जैसे- खारून रिवर फ्रन्ट, नई मरीन ड्राइव, माहामाया गार्डन एवं मास्टर प्लान के अनुसार नया ट्रान्सपोर्ट एवं कामर्शियल जोन ऐसी और  भी बहुत से परियोजनायें यहॉ होनी है आने वाले समय में कुम्हारी में आपको यह सारे डेवलपमेन्ट आने वाले समय में यहॉं देखने को मिलेंगे। 

अविनाश न्यू टाउन इसकी संरचना स्पेनिश थीम प्लाटिंग प्रोजेक्ट जो कि कुम्हारी पाटन रोड पर स्थित है यह रायपुर पाटन और भिलाई को जोड़ता हुआ एक पूर्ण विकसित टाउनशिप है कैवल्य धाम से कुछ मिनटों की दूरी पर खुबसुरत खारून नदी एवं मरीन ड्राइव के पास साथ ही प्राजेक्ट से लगा हुआ 15 एकड़ का मॉ माहामाया उद्यान है जिससे आपको हमेशा ही शुद्ध हवा एवं हरियाली मिलती है साथ ही यह पूरा क्षेत्र बहुत तेजी से डेवलप हो रहा है, इस प्रोजेक्ट में आपको फुल्ली डेवलप्ड प्लाट साइज 600 वर्गफुट से 1650 वर्गफुट एवं सिंगलेक्स मकान भी उपलब्ध है। साथ ही दोनों प्राजेक्ट पर साइट विजिट एवं बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है यह ऑफर सीमित समय के लिये दिया जा रहा है, अगर आप भी सोच रहें हैं प्रापर्टी में निवेश करना, तो यह एक अच्छा समय है जिसमें प्रापर्टी की खरीद पर आप इस ऑफर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अविनाश ग्रुप की तरफ से अविनाश ट्विन सिटी एवं अविनाश न्यू टाउन पर यह ऑफर दिया जा रहा है जिसमें आपको निश्चित उपहार जीतने का अवसर मिलता है।  


अन्य पोस्ट