कारोबार

सुधर्म धार्मिक शिक्षण शिविर समापन 7 को
07-May-2023 1:47 PM
सुधर्म धार्मिक शिक्षण शिविर समापन 7 को

रायपुर, 7 मई। श्री सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ के तत्वावधान में सुधर्म परिवार रायपुर व्दारा धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का समापन रविवार 7 मई को प्रात: 9 बजे श्री महावीर भवन, नयापारा में आयोजित है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी श्रीसंघ के अघ्यक्ष श्री दीपक जी चोपड़ा एवं अध्यक्षता सुप्रसिध्द समाजसेवी श्री शांतिलाल जी ललवानी करेंगे।
शिविर का आयोजन 28 अप्रेल से 7 मई तक श्री महावीर भवन, नयापारा में किया जा रहा है। जिसमें 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 100 वर्ष तक के पुरूष-महिला भाग ले रहे है ।


अन्य पोस्ट