कारोबार

अविनाश स्मार्ट सिटी में निवेश कर स्मार्ट बेनिफिट्स का उठाएं लाभ
24-Apr-2023 2:23 PM
अविनाश स्मार्ट सिटी में निवेश कर स्मार्ट बेनिफिट्स का उठाएं लाभ

रायपुर, 24 अप्रैल। मध्य भारत के सबसे बड़े रियल इस्टेट समूह अविनाश ग्रुप के सेजबहार स्थित प्रोजेक्ट-अविनाश स्मार्ट सिटी में एक स्मार्ट ऑफर दिया जा रहा है इसमें अविनाश स्मार्ट सिटी अपार्टमेन्ट की खरीदी पर आपको आकर्षक ऑफर मिलता है।

2 बीएचके अपार्टमेन्ट खरीदने पर रू. 7000 का मासिक किराया एवं 3 बीएचके अपार्टमेन्ट की खरीदी पर रू. 9000 का मासिक किराया अविनाश ग्रुप द्वारा आपको दिया जाता है जब तक की आपको पजेशन नहीं दिया जाता।  इस ऑफर के तहत आप अविनाश स्मार्ट सिटी में अपना अपार्टमेन्ट बुक कर सकतें है एवं तुरन्त इस ऑफर का लाभ लें सकते है यह एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट है जिसका रिटर्न आपको तुरन्त प्राप्त होता है।
 


अन्य पोस्ट