कारोबार
भारतीय जैन संघटना सभी जिलों में स्मार्टगर्ल की कार्यशाला
17-Feb-2023 3:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 फरवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित 247 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में यह कार्यशाला होने जा रही है।भारतीय जैन संघटना डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ( मंत्री स्कूली शिक्षा विभाग)ने स्मार्टगर्ल प्रोग्राम के मर्म को समझकर तुरंत अनुमति दे दी।
स्मार्टगर्ल कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री राजेंद्र लुंकड़ जी, राष्ट्रिय स्मार्टगर्ल हेड श्रीमती हर्षिता जैन जी, श्री सुनील जैन जी डायरेक्टर लोक शिक्षण संचालनालय एवम श्री राकेश पांडेय जी डिप्टी डायरेक्टर लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ऑनलाइन उपस्थित थे
ट्रेनर प्रेरणा सुराना,भूमिका लुंकड़ और लहर लुंकड़ थी। 8वी 9वी 11वी क्लास की लगभग 150 बच्चियों ने इसका लाभ उठाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


