कारोबार
महावीर इंटरनेशनल रायपुर मेन द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण
15-Dec-2022 2:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 दिसंबर। महावीर इंटरनेशनल रायपुर मेन द्वारा गोलछा ट्रस्ट की ओर से सौ कंबल का आज रायपुर शहर मे ठंड से ठिठुरते हुए व्यक्तियों को वितरित किया गया। जिसमें गोलछा ट्रस्ट की ओर से वीर प्रकाश गोलछा यस गोलछा। महावीर इंटरनेशनल रायपुर मैन के जोन चेयरमैन डॉक्टर निरंजन हरितवाल इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर रमेश भाई कोठारी वीर मदन तालेड़ा । वीर मनोज बोथरा सचिव एवं वीर पीयूष डागा कोषाध्यक्ष वीर महावीर कोचर आदि सदस्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


