कारोबार
केपीएस में हुआ सीबीएसई सदुरू पूर्व क्षेत्र जूडो स्पर्धा का समापन
05-Dec-2022 2:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 दिसंबर। सीबीएसई इंटर स्कूल गेम्स और स्पोर्टवस क्लस्टर जूडो प्रतियोगिता कृष्णा पब्ललक स्कूल, कमल वर्हार, डूंडा, रायपुर में सम्पन्न हुए। 2 से 4 दिसंबर तक चले सीबीएसई सुदरू पूर्व क्षेत्र जडूो प्रतियोगिता में असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 27 स्कूलों के 169 बच्चों के बीच विभिन्न दौर में मुक़ाबले खेले गए।
यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु और वजन वर्ग लडक़े और लड़कियों के बीच खेली गई।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय कराटे प्लेयर हर्षा साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को बधाई दी । साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की है उन्हें ऐसे ही जोश के साथ आगे खेलते रहने की जरूरत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


