कारोबार
यूूएनएसीसीसी इंडिया गवर्निंग काउंसिल के सदस्य बने डॉ. नवीन बाफना
11-Nov-2022 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 नवंबर। यूूएनएसीसीसी इंडिया गवर्निंग काउंसिल के डॉ नवीन बाफना को सदस्य बनाय गया है।
इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था में पुरे विश्व से 128 देशो के राजनायिक, उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि आईएएस जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति कुल 250 सदस्य है।
इस संस्था का उद्देश्य विश्व हित, और मानव हित में काम करना है. डॉ नवीन बाफना को सदस्य बनने की बहुत बहुत बधाईया एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


