कारोबार
वरुण सेल्स में ग्रेन्ड महोत्सव ऑफर
17-Oct-2022 3:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 अक्टूबर। विश्व प्रसिद्ध कंपनी वोल्टास द्वारा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए ग्रान्ड महोत्सव ऑफर का भव्य आयोजन किया गया है यह ऑफर न्यू राजेन्द्र नगर टर्निग, रिंग रोड में वरुण सेल्स में उपलब्ध कराया गया है।
ग्रान्ड महोत्सव ऑफर के अंतर्गत ग्राहक वोल्टास के किसी भी प्रोडक्ट की खरीदी पर 15त्न तक कि कैश बैक प्राप्त कर सकता है। उपभोक्ता 0 प्रतिशत डाउन पेमेन्ट पर आसान ईएमआई द्वारा प्रोडक्ट प्राप्त कर सकता है। ईएमआई लांग टर्न तक 18 महीने एवं फिक्स्ड ईएमआई 2950/- प्रतिमाह देकर प्राप्त कर सकता है। वरुण सेल्स में वोल्टास के सभी प्रोडक्ट्स ए सी,फ्रीज ,वाशिग मशीन,माइक्रोवेव ओवन आदि की विशाल रेन्ज उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


