कारोबार

यूनिवर्सल सर्विसेस भव्य एक्सचेंज एवं आसान फाइनेंस ऑफर, 999 देकर लें पसंदीदा सामान
16-Oct-2022 4:16 PM
यूनिवर्सल सर्विसेस भव्य एक्सचेंज एवं आसान फाइनेंस ऑफर, 999 देकर लें पसंदीदा सामान

रायपुर, 16 अक्टूबर।  इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स का भव्य शोरूम सिटी कोतवाली चौक एवं शंकर नगर स्थित यूनिवर्सल सर्विसेस द्वारा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए भव्य एक्सचेंज ऑफर प्रारम्भ किया गया है जिज़मे ग्राहक अपने कोई भी पुराने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के बदले नया प्रोडक्ट प्राप्त कर सकता है वही असान फायनेंस सुविधा मात्र 999 रु देकर कोई भी प्रोडक्ट ले जा सकता है।

यूनिवर्सल सर्विसेस में एक्सचेंज प्राइज में एलईडी टीवी में 5000 रु,फ्रीज में 5000रु,वाशिंग मशीन में 3000 रु एवं माइक्रोवेव ओवन में 2000 रु तक की बचत कर सकता है यूनिवर्सल सर्विसेस में कलर टीवी,एयर कंडीशनर, रेफीजरेटर, एलईडी.टी. वी.वाटर प्यूरीफायर, वाशिंग मशीन ,माइक्रोवेव ओवन, आयरन, मिक्सर ग्राइंडर की विशाल रेंज उपलब्ध है।

इस शो रूम में विश्व प्रसिद्ध कंपनिया सैमसंग, एलजी, सोनी, पैनासोनिक, लॉयड,हिटाची, गोदरेज,वर्लफूल, टीसीएल, आईएफबी, मित्सुबिशी एवं बुश कंपनी के सारे प्रोडक्ट उपलब्ध कराये गए है विगत 37 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में समर्पित यूनिवर्सल सर्विसेस का नाम न केवल रायपुर शहर तक बल्की सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं उड़ीशा  तक मे फैला हुआ है।


अन्य पोस्ट