कारोबार

महामाया ऑटो ई रिक्शा का उद्घाटन
13-Oct-2022 3:19 PM
महामाया ऑटो ई रिक्शा का उद्घाटन

ऱायपुर, 13 अक्टूबर। महामाया ऑटो ई रिक्शा का उदघाटन एम.डी कावरे आयुक्त दुर्ग संभाग के द्वारा किया गया जिसमें श्वष्ठरूक्रष्ट पुणे कम्पनी के डायरेक्टर विवेक लाड सर्विस इंजीनियर ओंकार अंगज, अभिजीत की उपस्थिति में किया, उदघाटन के अवसर पर तीन ई रिक्शा की डिलीवरी दी गयी।

गाड़ी देखने को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। इसमें पेसेंजर व लोडर दो मॉडल उपलब्ध हैं और बैंक फ़ाइनैन्स की सुविधा भी मिलेगी। शोरूम भारत माता चौक गुढि़य़ारी रोड पर स्थित है।
माहामाया ऑटो ई रिक्शा के पार्टनर भोजराज गौरखेड़े व अनिल वैद्य ने सभी उपस्थित गणमान्य मेहमानों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट