कारोबार
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल एडवांस्ड इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर टीम है मरीज़ों के लिये वरदान
14-Aug-2022 4:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 अगस्त। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में, आकस्मिक होने वाली दुर्घटनाओं की तत्काल मेडिकल केयर से ही प्राण रक्षा संभव हो सकती है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की प्रगति के साथ ही, इमरजेंसी व ट्रामा केयर के क्षेत्र में भी काफी उन्नति हुई है। मध्य भारत में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के साथ अग्रणी स्थान प्राप्त। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में, एडवांस्ड इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर के लिये कुशल व अनुभवी विशेषज्ञों, स्टाफ एवं मशीनों की उपलब्धता के कारण- यहाँ हर प्रकार की जटिलता पूर्ण सड़क दुर्घटनाओं, रीढ़ की हड्डी व सिर की चोट, हडि्डयों का टूटना, अचानक साँस लेने की कठिनाई, हृदयाघात, खून की उलटी, करंट लगना, आग से जलना, विषपान अथवा सर्पदंश के मरीजों के लिये, श्रेष्ठतम आपातकालीन सेवायें उपलब्ध है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं व सर्जरी के साथ 24x7 एम आर आई एवं सीटी स्केन 24x7, इमरजेंसी विशेषज्ञों की सेवायें, 15 बेडेड इमरजेंसी वार्ड इन हाऊस ब्लड बैंको जैसी एडवास्ड फेसिलिटीज, गंभीर से गंभीर मरीजों को भी बेहतर इलाज देने मे सक्षम हैं। जिंदगी जब खतरे में हो तो प्राण रक्षा के लिये हर पल कीमती होता है और इसे संकट की घड़ी मे, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की दक्ष इमरजेंसी व ट्रामा केयर टीम इन मरीजों के लिये वरदान बनकर सामने आती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


