कारोबार

बीमा मार्ग पंडरी सराफा एसो. नवनिर्वाचित पदाधिकारी सम्मान समारोह
12-Aug-2022 5:05 PM
बीमा मार्ग पंडरी सराफा एसो. नवनिर्वाचित पदाधिकारी सम्मान समारोह

रायपुर, 12 अगस्त। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अन्तर्गत में बीमा मार्ग पंडरी सराफा एसोसिएशन जिसमें सडडू मोवा दल दल सिवनी शंकर नगर के समस्त सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ मगेलाल मालू अशोक गोलछा पवन अग्रवाल लक्ष्मीनारायण लाहोटी प्रकाश झाबक भरत जैन महावीर मालू नानू भाई विनय गोलछा एवं पंडरी एसोसिएशन के लगभग 30 व्यापरियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य सराफा एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या में वृद्धि,नियमित व्यापार में सतर्कता जैसे सभी दूकानों में कैमरा सहकारी लाइसेन्स की अनिवार्यता हॉलमार्क त्रस्ञ्ज एवं इन्शुअरन्स को प्राथमिकता पर ध्यान देकर सभी व्यापारी जरूर करावें।

अध्यक्ष सुरेश भंसाली एवं सचिव दीपचंद कोटडिय़ा ने सभी व्यापरियों को इस हेतु जानकारी उपलब्ध करायी। कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने सदस्यों से एसोसिएशन मे जुडऩे हेतु सभी से अनुरोध किया। 


अन्य पोस्ट