कारोबार
कालीबाड़ी स्कूल रियूनियन में 1997 बारहवीं पास विद्यार्थी 14 अगस्त मिलेंगे
11-Aug-2022 1:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 अगस्त। सतता सुंदरी कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक शाला के वर्ष 97 बैच का रजत जयंती समारोह, भुतपूर्व छात्रों के मिलन का आयोजन रविंद्र मंच में होने जा रहा है।
इस आयोजन में वर्ष 97 में 12वीं पास आउट छात्रों की उपस्थिति रहेगी जो छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों एवं विदेशों में भी निवासरत है, वह सभी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर स्कूल के गुरुजनों का सम्मान समारोह,पूर्व छात्रों के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति और एक डायरेक्टरी एवम 2द्गड्ढ ह्यद्बह्लद्ग का भी विमोचन किया जाएगा। आपको बता दें अभी तक 150 छात्रों के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


