कारोबार
निकॉन इंडिया ने नया कैमरा निकॉन जेड30 लॉन्च किया
18-Jul-2022 12:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जुलाई। निकॉन इंडिया ने अपना नया कैमरा निकॉन जेड30 लॉन्च कर दिया है यह कैमरा आज से निकॉन के अधिकृत डीलर के पास सेल के लिए उपल्ब्ध है। यह कैमरा घरेलू फोटोग्राफर वीडियोग्राफर You Tuber, Vlloge के साथ साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए भी एक बेहतर कैमरा है यह कैमरा अत्याधुनिक सुविधाओं से भरा हुआ है।
इस कैमरे में yK वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ Full HD video vw® FPS में शूट कर सकते हैं इसके अलावा इसमें वीडियो में Eye ऑटोफोकस का ऑप्शन मिल जाता है जो कि एक वीडियोग्राफी के लिए बहुत बढिय़ा ऑप्शन है साथ में इसमें वीडियोस के लिए Vary angle Display का ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपने वीडियोस को या अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से शूट कर सकते हैं। यह कैमरा मार्केट में काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


