कारोबार
राष्ट्रीयसंत श्री ललित प्रभ सागरजी नवनिर्मित एटी शोरूम गए, स्व. जसराजजी बरडिय़ा द्वारा किये कार्यों को अनुकरणीय बताया
12-Jul-2022 12:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 जुलाई। रायपुर शहर में चातुर्मास हेतु पधारे राष्ट्रसंत पूज्य ललित प्रभ सागर जी ने नगर प्रवेश के अवसर रविवार सुबह सदर बाजार स्थित अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स के नव निर्मित शो रूम में पागलिया किया उन्होंने कहा कि स्व. जसराज जी बरडिया बड़े ही धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत व्यक्तिव रहे। जीवन परियंत उन्होंने प्राणी मात्र के लिए जो कार्य किए है वो अनुकरणीय है और इसी परंपरा को आगे बड़ा रहे है उनके तीनो बेटे त्रिलोकचंद,शांतिलाल, अशोक बरडिया। उल्लेखनीय है की त्रिलोक बरडिया आउटडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा रायपुर में होने जा रहे दिव्य चातुर्मास समिति के अध्यक्ष एवम ऋषदेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


