कारोबार

छत्तीसगढ़ हीरो में पैशन-एक्सटेक का भव्य लांच, सेगमेंट में पहले फीचर्स, ब्रांड विश्वसनीयता बनाते अलग-धुप्पड़
09-Jul-2022 2:56 PM
छत्तीसगढ़ हीरो में पैशन-एक्सटेक का भव्य लांच, सेगमेंट में पहले फीचर्स, ब्रांड विश्वसनीयता बनाते अलग-धुप्पड़

रायपुर, 9 जुलाई। मोटरसाइकिल और स्कूटर की दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने नयी हीरो पैशन 'ङ्गञ्जद्गष्' पेश की है। नयी हीरो  पैशन-एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और आराम का एक आदर्श मेल है।

मोटरसाइकिल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी खूबियां हैं।

अपने सेगमेंट में पहले फीचर्स और पैशन ब्रांड का भरोसा और विश्वसनीयता  पैशन-एक्सटेक को सेगमेंट में दूसरों से अलग बनाते हैं।

सभी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप्स पर  पैशन-एक्सटेक  का रु 74,980 में ड्रम वैरियेंट और रु 78,990 में डिस्क वैरियंट 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।

इसे आज छत्तीसगढ़ की प्रथम डीलरशिप छत्तीसगढ़ ऑटो में लॉन्च किया गया। इस मौके पर शोरूम के संचालक श्री सुभाष धुप्पड़ जी एवं श्री अलोक सिंह जी, एरिया मैनेजर श्री अभिषेक तायल जी, एरिया सेल्स मैनेजर श्री अंशुल त्रिपाठी जी, टेरिटरी मैनेजर सेल्स श्री कुलदीप शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

लॉन्च के मौके पर सुभाष धुप्पड़ ने बताया अपने नए स्टाइल और नए नजरिये से  पैशन-एक्सटेक नई उम्र के बाइक सवारों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसी के साथ यह अपने आधुनिक फीचर्स के साथ इस श्रेणी में नए मानदंड तय करेगी।

हमारे एक्सटेक प्रॉडक्ट्स की रेंज, जिसमें स्पेंलडर+ एक्सटेक ग्लैमर 125 एक्सटेक प्लेजऱ+110 एक्सटेक और डेस्टिनी 125 एक्सटेक शामिल हैं, को उपभोक्ताओं की ओर से काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। हमें यह पूरी उम्मीद है कि पैशन ङ्गञ्जद्गष् इस ट्रेंड को बरकरार रखेगी।


अन्य पोस्ट