कारोबार

रालास मोटर्स में नई स्कॉर्पियो-एन का भव्य लांच, हाई स्ट्रेंथ स्टील, फोर व्हील ड्राइव, उत्कृष्ट सुरक्षा और बेहद आरामदायक
30-Jun-2022 12:47 PM
रालास मोटर्स में नई स्कॉर्पियो-एन का भव्य लांच, हाई स्ट्रेंथ स्टील, फोर व्हील ड्राइव, उत्कृष्ट सुरक्षा और बेहद आरामदायक

रायपुर, 30 जून। महिंद्र एंड महिंद्रा ने रायपुर शहर के अपने प्रतिष्ठित डीलर रालास मोटर्स में महिंद्रा स्कार्पियो का नया मॉडल स्कार्पियो-एन को सफलता पूर्वक लॉच किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमश्री अनुज शर्मा (भारतीय फिल्म अभिनेता व निर्देशक), शशिकान्त क्रष्टष्टरू, सूर्यप्रकाश नायक ्रस्रू (महिंद्रा एंड महिंद्रा), महेश कुमार (महिंद्रा फर्स्ट चॉइस), अजय गुप्ता (महिंद्रा फाइनेंस) एवं रालास मोटर्स के पार्टनर श्री ऋषि राज सिंघानिया तथा जनरल मैनेजर सुशंता महापात्रा उपस्थित थे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के क्लस्टर ट्रेनर सूरज कुशुवाहा ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा की बहुत समय से ग्राहकों के द्वारा महिंद्रा स्कार्पियो के नये संस्करण का इंतजार किया जा रहा था आज उनका इंतजार ख़त्म हुआ।
इस नये मॉडल में 73 प्रतिशत हाई स्ट्रेंथ स्टील, फोर व्हील ड्राइव का पावरफुल इंजन, प्रतिष्ठित डिजाइन, लुभावनी प्रदर्शन, महान क्षमता व आरामदायक, हाई टैकनोलजी एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, प्रोजेक्टर एलईडी फोग लैंप व् उत्कृष्ट सुरक्षा आदि खूबियों के साथ दो प्रकार के वाहन पेट्रोल व् डीजल में उपलब्ध रहेंगे। महिंद्रा अपने ग्राहकों को समय समय पर जरुरत के अनुसार आधुनिक वाहन उपलब्ध कराते रहेगा।
 


अन्य पोस्ट