कारोबार
अविनाश अतुल्य में रेसीडेंशियल क्लब की भव्य लॉन्चिंग 16 को, जगदलपुर का पहला
14-Jun-2022 3:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 14 जून। जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के अपॉर्टमेंट प्रोजेक्ट अविनाश अतुल्य में क्लब हाउस की लॉन्चिंग 16 जून को की जाएगी। क्लब हाउस के लॉन्च पर एक खास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें अविनाश ग्रुप के कस्टमर्स और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
सूर्या कॉलेज के पास, गीदम रोड स्थित प्रोजेक्ट में नवनिर्मित क्लब हाउस कई सारी ऐमिनिटीज से लैस है। जगदलपुर में यह अपनी तरह का पहला सोसायटी रेजीडेंशियल क्लब है, जो लोगों को एक नई तरह की जीवन शैली का अनुभव कराएगा। क्लब हाउस में इंडोर गेम्स, मॉडर्न एक्विपमेंट्स से लैस जिम जैसी सुविधाएं हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


