कारोबार
प्रदेश की प्रथम हीरो डीलरशिप छत्तीसगढ़ ऑटो में बहुआयामी स्प्लेंडर+ एक्स्टेक की भव्य लांचिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल-एसएमएस अलर्ट
08-Jun-2022 12:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 जून। छत्तीसगढ़ की प्रथम डीलरशिप छत्तीसगढ़ ऑटो में लॉन्च किया गया। इस मौके पर शोरूम के संचालक श्री सुभाष धुप्पड जी एवं श्री आलोक सिंह जी, एरिया मैनेजर श्री अभिषेक तायल जी, एरिया सेल्स मैनेजर श्री अंशुल त्रिपाठी जी, टेरिटरी मैनेजर सेल्स श्री कुलदीप शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री सुभाष धुप्पड जी ने बताया की नई हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक तरह तरह के बेमिसाल फीचर्स के साथ लैस है, जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फूल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हार्ड इंटेसिटी पोजीशन लैंप (एचआईपीएल) और विशेष ग्राफिक्स शामिल है।
स्प्लेंडर + एक्स्टेक 72780/- रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध होगी। नई हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 5 साल की वारंटी के साथ मिलेगी। नई नई हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 97.2 सीसी के बीएस- 6 अनुकूल इंजन के साथ मिलती है, जो 7.9 बीएचपी, 7000 आरपीएम की बेहतरीन पावर उत्पन्न करती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


