कारोबार
हड्डी रोग अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में मिल रहा सफल इलाज
15-May-2022 12:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 मई। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, मध्य भारत के अग्रणी मल्टीस्पेशलिटी, विश्वस्तरीय सुविधा युक्त हॉस्पिटल के रूप में पहचान रखता है, जो एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त रायपुर का एकमात्र हॉस्पिटल है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक विभाग में, उपलब्ध विशेषज्ञों की टीम में सीनियर कंसलटेंट्स डॉ. पंकज धाबलिया, डॉ. ललित जैन, डॉ. सुमन कुमार नाग एवं डॉ. अंकुर सिंघल की विशेषज्ञ व अनुभवी टीम सभी प्रकार के हड्डी रोगों के इलाज में पूर्ण दक्षता रखती है। आर्थोपेडिक सर्जन की इस विख्यात टीम द्वारा 30,000 से अधिक सफल ऑपरेशन किये जा चुके है।
इसके साथ ही 24 घंटे फ्रैक्चर एवं एक्सीडेंट, मवाद व न जुडऩे वाले फ्रैक्चर से संबंधित समस्याओं का इलाज, कंधे व घुटने की आर्थोस्कोपी (बिना चीर-फाड़ के) लिगामेंट इंजरी का दूरबीन पद्धति द्वारा उपचार, जोड़ प्रत्यारोपण (घुटना व हिप) की सर्जरी, पॉलिट्रामा, फ्रैक्चर एवं रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया रोग का इलाज भी सफलतापूर्वक किया जाता है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध श्रेष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों व सर्जन की टीम एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ, अत्याधुनिक मशीनें व जांच की सुविधा मरीजों के विश्वास को मजबूत करती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


