कारोबार

चोपड़ा को समाजसेवा गोल्ड मैडल-मानद डॉक्टरेट
10-May-2022 4:13 PM
चोपड़ा को समाजसेवा गोल्ड मैडल-मानद डॉक्टरेट

रायपुर, 10 मई। विगत कई वर्षों से मानवसेवा/समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहर के जाने माने समाजसेवी पंकज चोपड़ा को आयरन मैन जनरल देव डोंगरा, कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री की डॉ लता सुरेश, बर्किना फासो, राजदूत मिस्टर कौली बेली, साजिया शोइजै एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नई दिल्ली में गोल्ड मेडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। 
 
आप एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, भारतीय जैन संगठना एवं रूस्रूश्व स्टार्ट अप फोरम भारत के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ साथ रोटरी इंटरनेशनल एवं कई मानव कल्याण कर रही संस्था से जुड़े हैं। पंकज चोपड़ा ने विगत वर्षों में मानव सेवा/समाज सेवा के क्षेत्र में उन्हें मौका देने वाली संस्था रोटरी इंटरनेशनल, भारतीय जैन संगठना, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, विचक्षण जैन विद्यापीठ, मानव सेवा समिति, छग रत्न शिरोमणि श्री मनोहर स्मृति न्यास, जैनम कोविड हॉस्पिटल का तहेदिल से धन्यवाद दिया।
 
विशेष रूप से इन सभी संस्थाओं से मनोज लुंकड़, डॉ जसवंत जैन, विवेक साहू, राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, श्याम केशवानी, शिल्पा नाहर, पंकज कुकरेजा के साथ साथ भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स छत्तीसगढ़ एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के मेरे सभी साथीगण का धन्यवाद जिन्होंने हर मानव कल्याण के हर कार्य में मेरे साथ कदम से कदम मिला कर कार्य को अंजाम दिया।

अन्य पोस्ट