कारोबार
केसी ओवरसीज एजुकेशन द्वारा ज्ञान गंगा में कैरियर काउंसलिंग, 29 देशों के 7 सौ+ युनिवर्सिटी के 8 हजार+ पाठ्यक्रमों पर चर्चा
28-Apr-2022 12:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 अप्रैल। ज्ञान गंगा एजुकेशन एकेडमी ने हाल ही में क्लास 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में विभिन्न करियर ऑप्शंस के बारे में जानकारी देने के लिये एक सेशन कंडक्ट किया. इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन नीलम गुप्ता (सीनियर ऑपरेशन एसोसिएट), उमंग जांगिड़ (ऑपरेशन एसोसिएट), पूजा मिश्रा (सीनियर स्टूडेंट्स एडवाइजर), आशीष कोप्पाला (ऑपरेशन एसोसिएट) व शीलूम झुनझुनवाला उपस्थित थे। सेशन के आरंभ में उपस्थित स्टूडेंट्स को 29 देशों के 700 से अधिक यूनिवर्सिटी के 8000 से अधिक पाठ्यक्रमों के बारे में बताया गया।
उन्हे आईईएलटीएस, टॉफेल, सैट आदि कोर्स के बारे में गाइडेंस दी गयी. इसके अलावा एंड टू एंड एप्लीकेशन असिस्टेंस और स्कॉलरशिप के लिये महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। रिसोर्स पर्सन द्वारा एजुकेशन लोन एवं वित्तीय संरचना पर प्रकाश डाला गया. एजुकेशन लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया के साथ साथ वीजा प्रोसेस को भी समझाया गया। विदेश में रहने की व्यवस्था, एयरपोर्ट पिकअप, टिकटिंग एवं ट्रेवल्स इंश्योरेंस जैसी वैल्यू एडेड सर्विस के बारे में भी आश्वस्त किया गया। सेशन के अंत में जिन स्टूडेंट्स की विदेश में एजुकेशन से संबंधित जो जिज्ञासाएं थी, उन्हे यथोचित उत्तर देकर शांत किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


