कारोबार
एमएम स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस
01-Feb-2022 12:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 फरवरी। एमएम स्कूल ने कोरोना प्रतिबंधों के बीच 73 वां गणतंत्र दिवस उल्लास सहित मनाया। छात्रों और शिक्षकों ने इस उत्सव ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया, जहां स्कूल परिसर में प्राचार्य और प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद थे। विद्यालय प्रबंध निदेशक मयूर थौरानी ने गगनभेदी उद्घोष के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एमएम स्कूल ने लगातार दो दिनों तक(25 और 26 जनवरी 2022) को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया।
25 जनवरी को निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए-कक्षा 5वीं और 6वीं के छात्रों ने तिरंगा(तीन रंगों से सुसज्जित) भोजन पार्टी में भाग लिया वहीं ग्रेड 7 के छात्रों ने तिरंगा सजाने और पूर्व राष्ट्रपति-मिसाइल मैन स्वर्गीय श्री अब्दुल कलाम की जीवनी पढ़ने में भाग लिया। कक्षा 3 के 8 छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर तिरंगा सजाने और कविता वाचन में भाग लिया। कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों ने नारा लेखन प्रतियोगिता (अंग्रेजी और हिंदी) में भाग लेकर नारा लेखन का कार्य किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


