कारोबार
स्काई ऑटोमोबाइल्स द्वारा पांच दिवसीय लोन मेला, ढेरों आकर्षक ऑफर
24-Dec-2021 1:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 दिसंबर। मारुति कारों के अधिकृत विक्रेता स्काई ऑटोमोबाइल्स द्वारा 5 दिवसीय भव्य लोन मेला लोधीपारा, पंडरी में आयोजित है। इस मेले में स्काई ऑटोमोबाइल्स द्वारा एरीना डिवीजन व नेक्सा डिवीजन की कारों के साथ मारुति की कमर्शियल व्हीकल व मारुति यूज्ड कारें भी शामिल हैं। यहाँ ग्राहक मारुति की नयी कारों के साथ साथ अपने बजट के अंदर मारुति यूज्ड कार भी खरीद सकते हैं।
22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित इस लोन मेले में लोगों के लिए फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है जिसके तहत सभी बैंक्स जैसे एच.डी.एफ.सी बैंक, एक्सिस बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, प्राइम बैंक व एयु बैंक शामिल रहेंगे जहां ग्राहक आसानी से कागजी कार्यवाही करके तुरंत लोन प्राप्त कर अपनी पसंदीदा मारुति कार की खरीदी कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


