कारोबार

सुयश हॉस्पिटल में जोड़ प्रत्यारोपण पर डॉ. मित्तल का व्यख्यान
18-Dec-2021 5:44 PM
सुयश हॉस्पिटल में जोड़ प्रत्यारोपण पर डॉ. मित्तल का व्यख्यान

रायपुर, 18 दिसंब। सुयश हॉस्पिटल के डॉ. समीर मित्तल (हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन) द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

 उन्होंने बताया कि किस तरह से जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी से मरीज को लाभ प्राप्त होता है और मरीज दर्द मुक्त होकर सामान्य जीवनयापन कर सकता है।

डॉ. समीर मित्तल ने ये भी बताया की बहुत रियायती दरों में सुयश हॉस्पिटल जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी किया जाता है।  इस व्याख्यान में शहर के अन्य डॉक्टरगण भी अपनी उपस्थिति दजऱ् कराई।


अन्य पोस्ट