कारोबार
रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्किल 90 के सामाजिक कार्यों और सेवा भाव से ज़रूरतमंद बच्चों और वृद्धजनों को मिला लाभ
16-Nov-2021 4:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 नवंबर। राउंड टेबल इण्डिया/लेडीज सर्किल वीक के तहत रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्किल 90 का तीसरे दिन सामाजिक कार्यों और सेवा भाव से भरा था। मैग्नेटो द मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा माँ शारदा स्कूल के लगभग 150 बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र-जांच शिविर आयोजित किया गया। 8 ज़रूरतमंद व्यक्तियों का गणेश आई हॉस्पिटल में निःशुल्क केटरेक्ट ऑपरेशन भी कराया गया। राउंड टेबल चेयरमैन अमरप्रीत सिंह चंडोक और लेडीज सर्किल चेयरपर्सन परम चंडोक ने बताया कि हमनें राउंड टेबल इण्डिया/लेडीज सर्किल वीक के इस तीसरे दिन कई सामाजिक कार्यों में सेवा प्रदान कर बच्चों से वृद्धजनों, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


