कारोबार
नये वस्त्र बांट चरामेति फाउंडेशन ने की 150 जरूरतमंद बच्चों की दीवाली रौशन
10-Nov-2021 12:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 नवंबर। चरामेति फाउंडेशन ने आरडी तिवारी पूर्व माध्यमिक शाला, खो खो पारा में 150 बच्चों को दीवाली के पहले नई फ्रॉक एवं टीशर्ट वितरित कर खुशी प्रदान की। अदिति, कन्हैया, हिमांशी, सुमित, खुशी, जयसिंह, पलक, शरद, मुस्कान ने खुशी जाहिर की।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि संस्था प्राय: हर माह वस्त्र वितरण, लेखन सामग्री सहित कॉपियां का वितरण, गरम कपड़े-मच्छरदानी का वितरण जैसे बड़े कार्यक्रम तो करती ही है। प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ लोगों को सुधीर शर्मा, भोजन प्रभारी के नेतृत्व में पिछले लगभग 1800 दिनों से नि:शुल्क भोजन वितरण तो अनवरत रूप से चल ही रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


