कारोबार

बलदेव फर्नीचर में सभी प्रकार के फर्नीचर पर विशेष ऑफर
28-Oct-2021 12:56 PM
बलदेव फर्नीचर में सभी प्रकार के फर्नीचर पर विशेष ऑफर

रायपुर, 28 अक्टूबर। बलदेव फर्नीचर के संचालक जसविंदर सिंह ने बताया कि ग्राहकों के लिए डिस्काउंट का विशेष ऑफर दिया जा रहा है। सभी प्रकार के स्टील, मोल्डेड, होम, कंप्यूटर एवं ऑफिस फर्नीचर, बैडरूम सेट, सोफे सेट, डाइनिंग सेट, रैक लाइनर, आउटडोर फर्नीचर, शो केश सोफे कम बेड, लॉबी सेट, सेंटर टेबल उपलब्ध हैं।

श्री सिंह ने बताया कि हमारे यहां क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाता है। विभिन्न कंपनियों जैसे गोदरेज के सेफ (लॉकर), नीलकमल के फर्नीचर, नीलकमल के गद्दे, पूजा ब्रांड के फर्नीचर भी मौजूद हैं। समय के साथ-साथ, नए-नए डिजाइन लोगों की रुचि अनुसार उपलब्ध कराए जाते हैं। गुणवत्ता व सर्विस का विशेष ध्यान रखा जाता है। हमारी संस्था 40 वर्षों से ग्राहकों से जुड़ी है।


अन्य पोस्ट