कारोबार

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जेसी मैक मेनिया, प्रतिदिन एक सप्ताह सामाजिक कार्यों को रहा समर्पित
28-Sep-2021 1:36 PM
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जेसी मैक मेनिया, प्रतिदिन एक सप्ताह सामाजिक कार्यों को रहा समर्पित

रायपुर, 28 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जेसी सप्ताह मैक मानिया बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं सहित जेसी परिवार भी सम्मिलित हुआ। एक सप्ताह प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिन कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद की गई जिसमें उन्हे मास्क, सेनेटाईजर अनाज व कपड़े वितरित किए गए। दूसरे दिन नए जेसी सदस्यों को जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड में जोड़ा गया।

तीसरे दिन महिला सशक्तिकरण के लिए डाॅ. अनन्या मिश्रा व शारदा जैस द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम, चौथे दिन स्पोर्ट कार्निवाल में टग ऑफ़ वार, क्रिकेट, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, पांचवे दिन हेल्थ कैम्प आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ऑफ़ जेसीआई इंडिया जेसीआई सेन एडवाईजर सीआर राकेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि जेसी योगिता अग्रवाल, जोन प्रेसिडेंट जोन 9 द्वारा किया गया। पीपीपी जेएफएस, जेसीआई सेन राजेश अग्रवाल सिनेट बोर्ड डायरेक्टर जेसीआई इंडिया विशेष रूप से उपस्थित थे। हेल्थ कैंप का लाभ कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं व सभी प्रोफेसर व अन्य उपस्थित जनों ने उठाया।

छठे दिन मैक यूनाइटेड के सभी मेंबर्स द्वारा राशि एकत्र कर एक जरूरतमंद को नया व्यवसाय के लिए जरूरत के सामान दिए गए। सातवें दिन अवार्ड डिस्ट्रीब्युट किये गए जिसमें ज्वलइ अवार्ड कम उम्र में व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए साकेत अग्रवाल को दिया गया। रुचि सचान को सामाजिक कार्य हेतु ज्वलइ अवार्ड दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड कमल पत्र अवार्ड वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन के लिए जेसी उज्जवल पटेल को दिया गया। मैक मानिया राजेश अग्रवाल और डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट