कारोबार
एएसके पैराडाइज में विराजे गणपति
12-Sep-2021 1:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 सितम्बर। रायपुर की आवासीय परियोजना एएसके पैराडाइज की निवासी मीना शैलेंद्र माहेश्वरी ने गणेश चतुर्थी पर सुनहरी गणेश झांकी अपने घर में सजाई है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के बच्चों (पायल, यश, शैली, अवनीश एवं अनुज) के साथ मिल कर बनायी इस प्रतिमा के ऊपर पुराने टेप रोल्स, लेमिनेशन शीट के रोल्स और शटल कॉक के डिब्बों को सुनहरा रंग कर महल की तरह सजाया गया। झाँकी को लाइट्स व दीयों से उभारा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


