कारोबार
रायपुर लेडीज सर्किल 90, रायपुर राउंड टेबल 169 ने माना वृद्धाश्रम में ज़रूरतमंदों को दिया अनाज
11-Sep-2021 2:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 सितम्बर। रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा परम चंडहोक और रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह चंडहोक ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया की राष्ट्रीय परियोजना अन्नधानम के तहत टेबल-सर्किल के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के माना स्थित वृद्धाश्रम में ज़रूरतमंदों के लिए अनाज-दान किया गया। वृद्धजन अनाज पाकर बहुत खुश हुए और हमें आशीर्वाद दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


