कारोबार

विख्यात बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद ने अशोका बिरयानी के ज़ायके का उठाया लुत्फ़, 299 में अनलिमिटेड पंजाबी वेज/नॉनवेज बुफे
05-Sep-2021 2:25 PM
विख्यात बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद ने अशोका बिरयानी के ज़ायके का उठाया लुत्फ़, 299 में अनलिमिटेड पंजाबी वेज/नॉनवेज बुफे

रायपुर, 5 सितम्बर। बड़े मेट्रो की तर्ज पर रायपुर में अशोका बिरयानी नए ज़ायकेदार व्यंजनों का स्वाद छत्तीसगढ़वासियों को उपलब्ध करा रहा है। कुछ दिनों पहले विख्यात बॉलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद ने पचपेड़ी नाका स्थितअशोका बिरयानी के ज़ायके का लिया लुफ़्त उठाया। संचालक कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि शूटिंग के सिलसिले में शहर आये श्री मुराद साथियों सहित हमारे संस्थान में खाने का आनंद लेने पहुंचे और खाने के पश्चात पार्सल भी लेकर गए।

श्री तिवारी ने बताया कि अशोका बिरयानी के तीन ब्रांच-मोहबा बाजार, पचपेड़ीनाका एवं स्टेशन रोड में स्थित हैं। केवल महोबा बाजार ब्रांच में 299 रुपये देकर एक व्यक्ति पंजाबी बुफे का आनंद उठा सकता है, जिसमें अनलिमिटेड वेज/नॉनवेज आयटम उपलब्ध हैं। किटी, बर्थडे, मैरेज, कॉन्फ्रेंस, गेट टू गेदर हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है। मटका बिरयानी सहित इंडियन, चायनीज, तंदूर, फास्टफूड, कॉन्टिनेंटल एवं आईस्क्रीम की अनेकों वेरायटी उपलब्ध हैं। मटन, चिकन, फिश, एग एवं वेज बिरयानी उपलब्ध हैं। ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी ज़ोमैटो/स्विगी द्वारा दी जा रही है।


अन्य पोस्ट