कारोबार

होम आइसोलेसन पर पाईटेक मे वेबिनार
19-May-2021 3:41 PM
होम आइसोलेसन पर पाईटेक मे वेबिनार

रायपुर, 19 मई। प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की चीफ प्रोक्टर एवं अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार कोपल दुबे ने कोरोना के दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता और इस विषम परिस्थिति में होम आइसोलेसन में अपने स्किल को कैसे बढ़ा सकते हैं विभिन्न ट्रेनिंग के माध्यम से इसी प्रकार की थीम के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

सुश्री दुबे ने बताया कि मुख्य स्पीकर शैलेश कुमार वर्मा , डायरेक्टर रेज़ आईटी एंड डिज़ाइन वल्र्ड,डॉ. ईशी मन्ड्रिक, ऑर्थोडॉन्टिस्ट छत्तीसगढ़ , डॉ.अस्मिता बहेरा, स्टेट कंसलटेंट ब्लड सेल छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट। श्री वर्मा ने होम आइसोलेसन के बारे में विस्तृत चर्चा किया उन्होंने बताया कि हम अगर कोविड से ग्रसित है तो घर पर रहकर भी ठीक हो सकते हैं, अगर हम सरकार के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करें तो घर परिवार एवं आसपास के लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखें तो कोविड को फैलने से रोक सकते हैं। 

डॉ. मन्ड्रिक ने बताया कि होम आइसोलेसन के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें , उन्होंने इसके लिये एक साइट द्धशद्वद्गद्बह्यशद्यड्डह्लद्बशठ्ठ.ष्द्दष्श1द्बस्र.ष्शद्व के बारे मे बताया और कहा कि हम इस साइट के माध्यम से होम आइसोलेसन के लिये पंजीयन कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने नजदीक के डॉ. को अपना कंसलटेंट चुन सकते हैं, उन्होंने पंजीकरन के स्टेप पर चर्चा किया और बताया कि लॉगिन करने के बाद अपने स्वास्थ्य स्थिति को रोजाना चार बार अपडेट करना है, स्वास्थ्य स्थिति में शरीर के तापमान और ऑक्सीजन लेवल को अपडेट करना है तथा कुछ नाजुक परिस्थिति होने पर हेल्पलाइन नंबर 104 पर तुरंत कॉल कर सकते हैं।

डॉ. अस्मिता बहेरा ने कोविड के बारे में विस्तृत चर्चा किया उन्होंने बताया कि कोविड से ठीक होने के बाद भी आपको अपने हेल्थ को ध्यान से रखना है,खाश कर वो पेशेंट जो अन्य बिमारियों जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर से जुझ रहे हैं, बहेरा जी ने ब्लैक फंगस के बारे में भी विस्तृत चर्चा किया एवं साथ-साथ वैक्सीनेसन पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने बताया ये आप सब की सुरक्षा के लिये है तो जरुर कोरोना का वैक्सीनेसन करवायें।

पाईटेक सीईओ मौलश्री दुबे ने सभी का अभिवादन करते हुए कहाँ कि वर्तमान में हम सभी को अपने घर पर रहकर अपने आप एवं अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखना हैं एवं सरकार के दिये गये निर्देशो का पालन करें और साथ ही कोविड का वैक्सीनेसन जरूर करवायें।

रायपुर, 19 मई। प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की चीफ प्रोक्टर एवं अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार कोपल दुबे ने कोरोना के दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता और इस विषम परिस्थिति में होम आइसोलेसन में अपने स्किल को कैसे बढ़ा सकते हैं विभिन्न ट्रेनिंग के माध्यम से इसी प्रकार की थीम के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

  सुश्री दुबे ने बताया कि मुख्य स्पीकर शैलेश कुमार वर्मा , डायरेक्टर रेज़ आईटी एंड डिज़ाइन वल्र्ड,डॉ. ईशी मन्ड्रिक, ऑर्थोडॉन्टिस्ट छत्तीसगढ़ , डॉ.अस्मिता बहेरा, स्टेट कंसलटेंट ब्लड सेल छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट। श्री वर्मा ने होम आइसोलेसन के बारे में विस्तृत चर्चा किया उन्होंने बताया कि हम अगर कोविड से ग्रसित है तो घर पर रहकर भी ठीक हो सकते हैं, अगर हम सरकार के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करें तो घर परिवार एवं आसपास के लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखें तो कोविड को फैलने से रोक सकते हैं। 

डॉ. मन्ड्रिक ने बताया कि होम आइसोलेसन के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें , उन्होंने इसके लिये एक साइट द्धशद्वद्गद्बह्यशद्यड्डह्लद्बशठ्ठ.ष्द्दष्श1द्बस्र.ष्शद्व के बारे मे बताया और कहा कि हम इस साइट के माध्यम से होम आइसोलेसन के लिये पंजीयन कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने नजदीक के डॉ. को अपना कंसलटेंट चुन सकते हैं, उन्होंने पंजीकरन के स्टेप पर चर्चा किया और बताया कि लॉगिन करने के बाद अपने स्वास्थ्य स्थिति को रोजाना चार बार अपडेट करना है, स्वास्थ्य स्थिति में शरीर के तापमान और ऑक्सीजन लेवल को अपडेट करना है तथा कुछ नाजुक परिस्थिति होने पर हेल्पलाइन नंबर 104 पर तुरंत कॉल कर सकते हैं।

डॉ. अस्मिता बहेरा ने कोविड के बारे में विस्तृत चर्चा किया उन्होंने बताया कि कोविड से ठीक होने के बाद भी आपको अपने हेल्थ को ध्यान से रखना है,खाश कर वो पेशेंट जो अन्य बिमारियों जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर से जुझ रहे हैं, बहेरा जी ने ब्लैक फंगस के बारे में भी विस्तृत चर्चा किया एवं साथ-साथ वैक्सीनेसन पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने बताया ये आप सब की सुरक्षा के लिये है तो जरुर कोरोना का वैक्सीनेसन करवायें।

पाईटेक सीईओ मौलश्री दुबे ने सभी का अभिवादन करते हुए कहाँ कि वर्तमान में हम सभी को अपने घर पर रहकर अपने आप एवं अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखना हैं एवं सरकार के दिये गये निर्देशो का पालन करें और साथ ही कोविड का वैक्सीनेसन जरूर करवायें।


अन्य पोस्ट