विष्णु नागर

अकड़ भूलकर जब आदमी विनम्र हो जाता है, तो...
22-Sep-2021 1:45 PM
अकड़ भूलकर जब आदमी विनम्र हो जाता है, तो...

-विष्णु नागर
हमारे अच्छे दिन लाने वाले को अपने बुरे दिनों के बारे में भी अब सोचना आरंभ कर देना चाहिए। वे कब किस रास्ते आ जाएँ, पता नहीं। उत्तर प्रदेश भी वह रास्ता हो सकता है। ठीक है कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल नहीं है मगर चुनाव हो जाने से पहले पश्चिम बंगाल भी पश्चिम बंगाल कब लग रहा था?आज अखिलेश यादव ममता बनर्जी नहीं लग रहे हैं तो कल ममता बनर्जी भी तो अखिलेश यादव ही लग रही थीं! वहाँ ममता बनर्जी ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया, यहाँ खेल बिगाडऩे के लिए आपके अपने योगीजी हैं। पाँच साल से लगे हुए हैं। उन्होंने इतना ‘विकास’ किया है कि अब उत्तर प्रदेश को आगे और ‘विकास’ की जरूरत नहीं रही। ‘विकसित’ हो चुका, इसकी ताईद आप यूपी जाकर कर भी आए हैं।

दूसरा योगी हार भी गये तो गोरखपंथ का धार्मिक छाता अपने ऊपर तान लेंगे। उसमें सुरक्षित रहेंगे। धर्माध्यक्ष को छूना आज की तारीख में किसी भी सरकार के लिए आसान नहीं। राजनीति का पल्ला छोडऩा भी पड़ा तो उनका अपना एक सुरक्षित साम्राज्य है। अच्छे दिन वाले भाईसाहब के पास यह सुविधा नहीं है।बीस साल राजसुख भोगते-भोगते वक्ष भूल चुके हैं कि जब बुरे दिन आते हैं तो मित्र छिटक जाते हैं। अपना आगे का इंतजाम ठीक करने में व्यस्त हो जाते हैं। बाकी सत्ता में रहते जो दिखता है, वह सब माया होता है। पर्दा हटा कि जो दीखता था, छूमंतर हो जाता है। भक्त भी कामधंधे से लग जाते हैं। गोदी चैनलवाले आनेवाली सत्ता की गोदी में इस फुर्ती से बैठते हैं कि लगता है कि ये तो बेचारे इधर ही थे। हमें ही समझ में नहीं आ रहा था।

समय हो तो ज्यादा दूर नहीं, आडवाणी जी के घर जाकर मिल आओ। वैसे चंडीगढ़ भी दूर नहीं, अमरिंदर सिंह से मिल लो। वे बताएँगे, कल जो उनकी परिक्रमा करते थे, आज उनकी देहरी छूते भी डरते हैं। फोन करते भी घबराते हैं कि कहीं टैप न हो जाए। एक तरफ बुढ़ापा, दूसरी तरफ यह अकेलापन! बस बता रहा हूँ, मानने के लिए नहीं कह रहा हूँँ। सत्ता जाने के बाद का अकेलापन दिन में भी आधी रात की तरह लगता है, जिसमें चंद्रमा तक उगता नहीं, डूबता नहीं। चौबीस घंटे सांय-सांय हवा चलती रहती है, बिजली कडक़ती रहती है। डर लगता है मगर मुँह से किसी को पुकारने के लिए कंठ से आवाज तक नहीं निकल पाती। अकड़ भूल कर जब आदमी विनम्र हो जाता है, तो दयनीय लगता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news