राष्ट्रीय

डोमिनिका अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से प्रधानमंत्री मोदी को करेगा सम्मानित
14-Nov-2024 4:15 PM
डोमिनिका अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से प्रधानमंत्री मोदी को करेगा सम्मानित

नयी दिल्ली, 14 नवंबर डोमिनिका राष्ट्रमंडल इस महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करेगा। डोमिनिका सरकार ने यह जानकारी दी।

यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण की मान्यता के रूप में दिया गया है।

पुरस्कार की पेशकश को स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया और इन मुद्दों को संबोधित करने में डोमिनिका और कैरेबियाई के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

डोमिनिकन प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले आगामी भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पुरस्कार प्रदान करेंगी।

बयान में कहा गया, ‘‘फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की 70,000 खुराक की आपूर्ति की थी। यह ऐसा उपहार था जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को समर्थन देने में सक्षम बनाया।’’

बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु लचीलापन-निर्माण पहल और सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है।

बयान में प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया है कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के साथ प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के लिए डोमिनिका के आभार की अभिव्यक्ति है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के सच्चे साझेदार रहे हैं। खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति एवं लचीलेपन के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’

पुरस्कार की पेशकश को स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया और इन मुद्दों को संबोधित करने में डोमिनिका और कैरेबियाई के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

राष्ट्रपति बर्टन और प्रधानमंत्री स्केरिट भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो भारत और कैरिकॉम (कैरिबियन समुदाय और सामान्य बाजार) सदस्य राज्यों के बीच सहयोग के लिए साझा प्राथमिकताओं और नए रास्तों पर चर्चा करने के लिए एक मंच है।  (भाषा) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news