राष्ट्रीय

मुंबई, 7 अप्रैल | देश के शेयर बाजार में बुधवार को तमाम सेक्टरों में लिवाली लौटने से तेजी का रुझान बना रहा। सेंसेक्स 460.37 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 49,661.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135.55 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14,819.05 पर ठहरा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रि नीति की घोषणा से गदगद शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,900.13 तक उछला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा। सेंसेक्स के 27 शेयरों में तेजी रही जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,716.45 पर खुला और आरबीआई के फैसले आने पर 14,879.80 तक उछला, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा। एनएसई के 43 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि सात शेयरों में गिरावट रही।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 167.45 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 20,653.28 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 273.30 अंकों यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 21,293.40 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (2.25 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.05 फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.00 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.98 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.98 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में टाइटन (0.78 फीसदी), एनटीपीसी (0.47 फीसदी) और हिंदुस्तुान यूनीलीवर (0.14 फीसदी) शामिल रहे।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के केंद्रीय बैंक के फैसले की घोषणा की।
आईबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि रेपो रेट को चार फीसदी पर और रिवर्स रिपो रेट को 3.35 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। (आईएएनएस)