राष्ट्रीय
विपक्ष ने संसद में संविधान पर चर्चा का आग्रह किया
26-Nov-2024 3:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 26 नवंबर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा का आग्रह किया है।
खरगे ने संसद परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो दिनों की चर्चा की मांग की है।
उनका कहना था, ‘‘हमने आग्रह किया है कि दोनों सदनों में संविधान पर दो दिनों पर चर्चा की जाए ताकि संविधान की अच्छी चीजें बताई जा सकें और आज जो गलत हो हो रहा है, उसके बारे में भी लोगों को समझाया जा सके।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उनकी (सरकार) क्या राय है, वो हम देखेंगे।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे